- खाज खुजली वाले स्थान पर नारियल के तेल में कपूर की टिक्की डालकर उसकी मालिश करनी चाहिए।
- यदि आपको दाद हुए हैं तो आप पंसारी की दुकान पर जाकर वहां से केले का तेल भी ले सकते हैं जिसे दाद खाज खुजली में आराम मिलता है।
➡️ ध्यान रखने योग्य बातें -
- हर रोज धुले हुए कपड़े डालने हैं।
- परिवार में जिस सदस्यों को यह प्रॉब्लम है उनके कपड़ों को डिटेल एवं परिवार के अन्य सदस्यों से अलग धोना है।
- किसी भी तरह की साबुन का यूज नहीं करना।
- किसी भी अन्य सदस्य के वस्त्र नहीं डालने।
- जहां पर भी दाद एवं खुजली के निशान है वहां पर खजाने से बचे रहे ।
0 Comments