दाद खाज खुजली का अचूक इलाज।

➡️ यदि आप दाद खाज खुजली की प्रॉब्लम से परेशान है तो डरने की कोई बात नहीं है। हम आपको बताएंगे घरेलू उपचार जो कि पहले के समय में हमारे बुजुर्ग इनका इस्तेमाल करके खाज दाद खुजली से मुक्ति पाते थे।
  • खाज खुजली वाले स्थान पर नारियल के तेल में कपूर की टिक्की डालकर उसकी मालिश करनी चाहिए।
  • यदि आपको दाद हुए हैं तो आप पंसारी की दुकान पर जाकर वहां से केले का तेल भी ले सकते हैं जिसे दाद खाज खुजली में आराम मिलता है।

➡️ ध्यान रखने योग्य बातें -
  • हर रोज धुले हुए कपड़े डालने हैं।
  • परिवार में जिस सदस्यों को यह प्रॉब्लम है उनके कपड़ों को डिटेल एवं परिवार के अन्य सदस्यों से अलग धोना है।
  • किसी भी तरह की साबुन का यूज नहीं करना।
  • किसी भी अन्य सदस्य के वस्त्र नहीं डालने।
  • जहां पर भी दाद एवं खुजली के निशान है वहां पर खजाने से बचे रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu