Welcome to E - Sharam

   Welcome to E - Sharam  
ई-श्रम :-2021 >>>>

अगर आप असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं और अभी तक आपने e-Shram Portal पर अपना नामांकन नहीं किया है, तो इसे जरूर कर लें। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को e-Shram Portal पोर्टल पर नामांकन करने से सरकार द्वारा कई सारे लाभ हासिल होंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "असंगठित कामगार, ई-श्रम पोर्टल पर नामांकन कर विविध लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार श्रमिकों को इसके तहत नामांकन करने पर यह सारे लाभ मिल सकते हैं। इसके तहत मिलने वाला e-Shram कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसमें नामांकन करने वालों को PMSBY के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाएगा। दुर्घटना से हुई मृत्यु या अस्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। ATAL SEWA KENDRA

1. ASEEM ASEEM पोर्टललॉन्च की तारीख : 9 जुलाई 2020उद्देश्य : ASEEM पोर्टल (आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लाई इंप्लायर मैपिंग) एक तरह से कुशल कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच मध्यस्थ की तरह काम करेगा। जिस भी व्यक्ति को नौकरी की तलाश है वह ASEEM पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करेगा ठीक उसी तरह नियोक्ता भी अपनी प्रोफ़ाइल इस पोर्टल पर बनाएगा और नौकरी तलाश रहे लोगों में से काम के लिए उनका चयन करेगा। आपको बता दें की आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लाई इंप्लायर मैपिंग असीम पोर्टल पर सभी तरह की नौकरियाँ उपलब्ध हैं।

2. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020लॉन्च की तारीख: 28 अप्रैल 2020उद्देश्य : गाँव की संपत्ति पर किसी भी बैंक से मिलेगा लोनप्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल 2020 ने शुक्रवार को स्वामित्व योजना को लॉन्च कर दिया है। यह सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर शुरू की गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार स्वामित्व योजना 2020 से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी। जिससे देश भर के पंचायती राज संस्थानों में ई गर्वनेंस को मजबूती मिलेगी। पीएम स्वामित्व योजना लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी संपत्ति का ब्यौरा देख सकता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी गाँव की संपत्ति के आधार पर बैंक से लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण कैसे करना है इसकी जानकारी लेख में दी गई है।PM स्‍वामित्‍व योजना 2020-21 से आधुनिक सर्वेक्षण विधियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबाद भूमि का सीमांकन / मैपिंग किया जाएगा। जिससे ग्रामीण लोगों को बैंक से लोन लेने में आसानी हो। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को सफल बनाने के लिए पंचायती राज मंत्रालय, राज्य के पंचायती राज विभाग, राज्य के राजस्व विभाग और सर्वेक्षण विभाग मिलकर काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu