e - Shram

श्रम :-2021-- अगर आप असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं और अभी तक आपने e-Shram Portal पर अपना नामांकन नहीं किया है, तो इसे जरूर कर लें। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को e-Shram Portal पोर्टल पर नामांकन करने से सरकार द्वारा कई सारे लाभ हासिल होंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "असंगठित कामगार, ई-श्रम पोर्टल पर नामांकन कर विविध लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार श्रमिकों को इसके तहत नामांकन करने पर यह सारे लाभ मिल सकते हैं। इसके तहत मिलने वाला e-Shram कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसमें नामांकन करने वालों को PMSBY के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाएगा। दुर्घटना से हुई मृत्यु या अस्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu