डिजिटल सेवा पोर्टल पर शुरू हुई Defence Pension योजना

 


डिजिटल सेवा पोर्टल पर शुरू हुई Defence Pension योजना


अब वीएलई सभी Defence Pensioners की Defence Pension Services के लिए उनकी सहायता कर सकता है जैसे कि : -


1. पेंशनर डाटा वेरिफिकेशन (PDV)

2. डिजिटल या मैनुअल लाइफ सर्टिफिकेट के माध्यम से वार्षिक पहचान

3. शिकायत दर्ज करना

4. पंजीकरण सेवा अनुरोध

5. प्रश्नों के विरुद्ध सूचना प्रदान करना

6. पेंशनभोगी के निधन पर पारिवारिक पेंशन शुरू करने का अनुरोध


ये सेवाएं सभी पेंशनर्स (सेना, नौसेना, वायु सेना और रक्षा नागरिकों) के लिए निःशुल्क हैं।


इन सर्विसेज के लिए जो भी सर्विसेज चार्ज होगा वो सीधा सीएससी द्वारा आपको दिया जायेगा| 


कृपया रक्षा पेंशनभोगियों को सभी सेवाएं प्रदान करना शुरू करें : https://sparsh.defencepension.gov.in/

Post a Comment

0 Comments

Close Menu